Indian Polity Quiz - 25th Dec 2025

10 Questions
1. निम्नलिखित में से किस रिट (Writ) का शाब्दिक अर्थ है 'किस अधिकार या वारंट से'?
2. सदस्यता के मामले में कौन सी संसदीय समिति सबसे बड़ी है और इसमें पूरी तरह से लोकसभा के सदस्य होते हैं?
3. किस अनुच्छेद के तहत भारत का राष्ट्रपति सार्वजनिक महत्व के कानून या तथ्य के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय की राय ले सकता है?
4. 86वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 ने निम्नलिखित में से किसे मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया?
5. दसवीं अनुसूची के तहत दल-बदल के आधार पर लोकसभा के सदस्य की अयोग्यता के प्रश्न का निर्णय कौन करता है?
6. संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'भारत की आकस्मिकता निधि' (Contingency Fund of India) से संबंधित है?
7. 'सरकारिया आयोग' का गठन भारत सरकार द्वारा किसकी जांच के लिए किया गया था?
8. भारत के उपराष्ट्रपति की योग्यता के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?
9. उच्चतम न्यायालय के 'मूल क्षेत्राधिकार' (Original Jurisdiction) में निम्नलिखित में से क्या शामिल है?
10. सदन में किसी भी कार्य को करने से पहले उपस्थित होने के लिए आवश्यक सदस्यों की न्यूनतम संख्या (कोरम) क्या है?